कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के पीएचई कॉलोनी में प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दिनदहाड़े एक दूसरे पर फायरिंग करने से इलाके में दहशत फैल गई. चर्चा है कि यह फायरिंग की घटना प्रदेश के पूर्व मंत्री के समर्थक रहे बृजकिशोर शर्मा और वर्तमान मंत्री के समर्थक साकेत सेंगर के बीच हुई है. दोनों ही पक्ष एक प्लॉट पर कब्जा करने की कोशिश में हैं. दोनों ही बीजेपी से जुड़े हैं. एक पूर्व मंत्री और एक पक्ष वर्तमान मंत्री का नजदीकी बताया गया है.

ब्लूटूथ सर्जरी के बाद स्मार्ट वाॅच के साथ पकड़ाया छात्र: MP बोर्ड का छात्र अंडरगारमेंट में मोबाइल और स्मार्ट वाॅच छुपाकर दे रहा था परीक्षा

दरसअल हजीरा थाना क्षेत्र के पीएचई कॉलोनी में स्थित एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर इन दोनों ही पक्षों में लंबे अरसे से विवाद चल रहा है. बुधवार की दोपहर दोनों ही पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए. दोनों ही गुट के लोग हाथों में बंदूकें और दूसरे असलहे लिए हुए थे. बात मूंहवाद से शुरू हुई, जो बाद में गाली गलौज और फायरिंग में बदल गई. दिनदहाड़े फायरिंग होने से स्थानीय लोग दहशत में आ गए.

BIG BREAKING: मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी भंग, प्रदेश अध्यक्ष और 4 वरिष्ठ उपाध्यक्ष को छोड़कर पूरी कार्यकारिणी भंग हुई

जानकारी मिलते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस के सामने भी दोनों ही पक्ष विवाद चल रहा था और फायरिंग की जा रही थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन फिलहाल इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दोनों ही पक्ष प्रभावशाली होने के कारण पुलिस इस मामले में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus