मुंबई। ईडी ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 3 मार्च तक यानि 8 दिनों के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. सुनवाई के दौरान ईडी ने 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. कोर्ट में नवाब मलिक के वकील ने अर्ज़ी दी कि मलिक को दवाई और घर का खाना दिया जाए. कोर्ट ने इसकी इजाज़त दे दी.
हिरासत में भेजे जाने के बाद नवाब मलिक के दफ्तर ने ट्वीट कर कहा कि ”कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा.
कुछ ही देर की ख़ामोशी है फिर शोर आएगा… तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) February 23, 2022
कोर्ट में नवाब मलिक ने बताया कि कैसे उन्हें सुबह-सुबह उठाया गया. हिरासत में लिया गया और फिर सम्मन की प्रति पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया. वहीं ईडी की तरफ़ से पेश हुए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पता चला की D गैंग के एक मेंबर ने 200 करोड़ की सम्पत्ति को नवाब मलिक के परिवार और उनके द्वारा नियंत्रित किए जाने वाले कंपनी ने ख़रीदी है.
इसे भी पढ़ेंः नशे पर नकेल: एक क्विंटल गांजा, ब्राउन शुगर और डोडा चूरा के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक (62) को दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में ईडी के दफ्तर में सुबह आठ बजे से करीब पांच घंटे तक पूछताछ किये जाने के बाद गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने बताया कि उनका बयान धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज किया गया. एनसीपी ने कहा है कि ईडी मलिक को सुबह करीब छह बजे उनके आवास से ले गई थी.
इसे भी पढ़ेंःनशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 371 किलो गांजा समेत नकदी और लाखों का जेवरात जब्त…
अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः BREAKING: बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई, पुलिस ने आरोपों से किया इनकार
एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक