शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में चाकूबाजी और लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में राजधानी में पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी हुई है. इसके साथ ही रेल्वे स्टेशन के पास चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं रायपुर के केलकर पारा स्थित होटल पिनाकी की तीसरी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हो गई.

बता दें कि राजधानी में पुरानी रंजिश को लेकर एक बार फिर चाकूबाजी हुई है. जानकारी के अनुसार, अमलीडीह बीएसयूपी कॉलोनी में पुराने लेन-देन को लेकर किशन नामक युवक पर बदमाश राहुल ने चाकू से हाथ और पसली पर किया ताबड़तोड़ हमला किया. घायल युवक को आनन-फानन में मेकाहारा भर्ती किया गया.

इसे भी पढ़ेंः आज से हम अपराध नहीं करेंगे, अपराध करना पाप है… चाकूबाजी के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस…

वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः अंतर्राज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का हुआ भांडाफोड़ः नशे के सौदागरों से 50 लाख की नशीली इंजेक्शन और टेबलेट जब्त, सरगना समेत 2 गिरफ्तार…

दूसरा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन का है, जहां चाकू की नोक पर लूटपात की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने चाकू की नोक पर बीजापुर निवासी हरीश कुमार चिडियाम से 5 हजार नगदी, 1 मोबाइल और आधार कार्ड लूट लिया. पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ेंः नर्सिंग छात्रा से नौकरी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पुजारी पर रेप का मामला दर्ज

वहीं एक और घटना रायपुर के केलकर पारा स्थित होटल पिनाकी की तीसरी मंजिल से चंगीराभाठा निवासी 64 वर्षीय विजय कुमार झा की गिरने से मौत हो गई है. मृतक 27 दिसंबर 2021 से होटल में रह रहा था. मृतक ने खुद को रेलवे का रिटायर्ड टीटी बताया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.