शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के रविभवन में एप्पल विजिलेंस टीम और पुलिस की दबिश दी है. पुलिस और विजिलेंस टीम ने लोगों को एप्पल के प्रोडक्ट्स के नाम पर चूना लगाने वाले 3 शातिर आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नकली एप्पल के प्रोडक्ट्स जब्त कर कार्रवाई की है.
बता दें कि प्रार्थी संदीप तंवर ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि जिला रायपुर के गोलबाजार रविभवन के प्रथम तल के कुछ दुकानों में एप्पल कंपनी के असली प्रोडक्ट्स के नाम पर नकली सामानों की बिक्री की जा रही है.
शिकायत के बाद अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए. जिस पर दुकानों पर जाकर पुलिस की टीम ने रेड की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जय मोबाइल एसेसरीज दुकान में एप्पल कंपनी का नकली उत्पाद यूएसबी केबल अडप्टर 107 नग, यूएसबी लाईटनिंग केबल 51 नग, एयरपोट्स 44 नग और मोबाइल का बैक कवर 275 नग जब्त किया गया. जब्त सामान की कीमत 95 हजार से अधिक आंकी जा रही है.
इसी प्रकार एस के आर मोबाइल एसेसरीज दुकान में जाकर तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद मोबाइल के बैक कवर कुल 295 नग, जिसकी कीमत 32,450 रुपए आंकी जा रही है.
वहीं मोबाइल पावर होलसेल एसेसरीज दुकान में भी जाकर तलाशी लेने पर दुकान में एप्पल कंपनी के नकली उत्पाद मोबाइल का बैक कवर कुल 350 नग, एयरपोट्स लाईटनिंग कनेक्टर 4 नग, जिसकी कीमत 42,500 रुपए बताई जा रही है.
पकड़े गए आरोपी नितेश खत्री निवासी तेलीबांधा रायपुर, रितेश कुमार अंदानी निवासी गीतांजली नगर रायपुर और विनय कृष्णानी निवासी आनंद विहार रायपुर के खिलाफ थाना गोलबाजार में काॅपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक