धार/ मुरैना। धार जिले के राजगढ़ में भीषण हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार तूफान वाहन एक बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए पलट गया. हादसे के बाद में बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं तूफान सवार 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- BMO पर छेड़छाड़ का आरोपः एएनएम ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, महिला डॉक्टर और एक अन्य कर्मचारी पर भी लगाए मारपीट के आरोप

बताया जा रहा है कि झाबुआ की ओर से आ रही तूफान कार (GJ,07,AR,9071) मोतलीबाई पति चतर सिंह बारोड उम्र 70 साल निवासी राजपूत मोहल्ला को टक्कर मार दी. महिला को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर तूफान पलटी खा गई, जिसमें करीबन 8 से 10 यात्री को भी गंभीर चोटे आई हैं. वहीं पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सरदारपुर अस्पताल भिजवाया. सभी घायलों का इलाज जारी है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रिश्वतखोर पर कार्रवाईः घूस लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार, खेल मैदान के मूल्यांकन के बदले सरपंच से मांगे थे 20 हजार रुपए
दूध टैंकर ने मासूम को कुचला

दिमनी थाना क्षेत्र के रतिरामपुरा गांव में तेज रफ्तार दूध के टैंकर ने एक पांच साल के बच्चे को कुचल दिया. हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर भाग गया. इधर सूचना देने के बाद भी जब पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने अंबाह रोड पर जाम लगा दिया. हालांकि एक घंटे बाद दिमनी थाना पुलिस पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.

इसे भी पढ़ें-  BJP विधायक का ऑडियो वायरलः ट्रांसफार्मर की मांग पर कहा- एक-दो बार प्रदर्शन करने से ही लगाया जाता है ट्रांसफार्मर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus