अमित शर्मा, श्योपुर। एक एएनएम ने कराहल बीएमओ पर छेड़छाड़ करने और एक महिला डॉक्टर समेत 2 कर्मचारियों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं. जिसकी शिकायत एएनएम ने महिला थाने में आवेदन देकर की है. साथ ही एक सीसीटीवी वीडियो भी उपलब्ध करवाया है, जिसमें एक युवती समेत 2-3 लोग एएनएम को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.  पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.

रिश्वतखोर पर कार्रवाईः घूस लेते सब इंजीनियर गिरफ्तार, खेल मैदान के मूल्यांकन के बदले सरपंच से मांगे थे 20 हजार रुपए

मामला शहर के मंगल होटल का बताया जा रहा है. एएनएम ने बताया कि वह आईएमएनसीआई की ट्रेनर के रुप में होटल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ट्रेनिंग देने के लिए आई थी, इसी दौरान कराहल बीएमओ राजेंद्र प्रजापति वहां आए और उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब वह विरोध करने लगीं तो कराहल में पदस्थ आयुष डॉक्टर रितु अग्रवाल और कर्मचारी श्याम अग्रवाल भी वहां पहुंच गए और उसके साथ मारपीट की. फिर बीएमओ के कहने पर उसे बंधक बनाने की कोशिश की गई.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: बैंक ऑफ अमेरिका की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी शगुन

पीडित एएनएम का यह भी कहना है कि बीएमओ उसके साथ पहले भी इस तरह की हरकत कर चुके हैं. वहीं इस मामले में महिला थाने की एसआई लक्ष्मी बघेल ने बताया कि एएनएम ने आवेदन देकर शिकायत की है. मामले की जांच की जा रही है. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-  BJP विधायक का ऑडियो वायरलः ट्रांसफार्मर की मांग पर कहा- एक-दो बार प्रदर्शन करने से ही लगाया जाता है ट्रांसफार्मर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus