रायपुर। राजधानी में बीती रात चोरों ने दो मोबाइल दुकानों में धावा बोलकर 18 लाख रुपए के मोबाइल फोन्स पर अपना हाथ साफ कर दिया. चोरों की कारस्तानी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
मामला शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात 1:30 बजे के आस-पास की है. दो चोर दुकान का शटर उठाकर अंदर दाखिल हुए और दुकान में रखे सभी स्मार्ट फोन्स को बोरों में भरकर ले गए. पहली घटना सिलतरा की है यहां आरोपियों ने वर्मा मोबाइल दुकान को अपना निशाना बनाया. चोरों ने मोबाइल फोन तकरीबन 8 लाख रुपए का मोबाइल फोन चोरी कर लिए.
सिलतरा के बाद दोनों आरोपी आमानाका थाना क्षेत्र स्थित मोबाइल जोन पहुंचे जहां दोनों ने दुकान में रखे सभी मोबाइल फोन्स पर अपना हाथ साफ कर दिया. यहां जो मोबाइल चोरी हुए हैं उनकी कीमत तकरीबन 10 लाख रुपए की बताई जा रही है.
घटना की सूचना पर दोनों जगह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें पहुंच गई और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पतासाजी शुरु कर दी है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5xkgkq-kc9Q[/embedyt]