नीलम राज शर्मा, पन्ना। हीरों की खदान के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में हीरों की नीलामी (diamond auction) शुरू हो गई है. पहले दिन हीरों की ताबड़तोड़ नीलामी देखने को मिली और इसमें 3 बड़े हीरे आकर्षण का केंद्र रहे. पहले दिन नीलामी में 73 हीरे रखे गए थे. कुछ दिनों पहले ही पन्ना की धरती ने इन बेशकीमती हीरों को उगला था.
जिला हीरा अधिकारी ने बताया कि पहले दिन नीलामी में 21 ट्रे में 114.48 वजन के कुल 73 हीरे रखे गए थे. इनकी बिक्री से करोड़ों रुपए की आय हुई है. उन्होंने बताया कि नीलामी में आकर्षण का केंद्र रहे 14.09 कैरेट, 13.54 कैरेट और 6.08 कैरेट के तीनों बड़े हीरे बिक गए. 14.09 कैरेट का एक हीरा सबसे महंगा 45 लाख 25 हजार 708 रुपए में बिका और 13.54 का हीरा 41 लाख 48 हजार 656 रुपए में बिका. दोनों ही हीरों को बीएस एसोसिएट ने खरीदा. वहीं 6.08 कैरेट का हीरा 28 लाख कीमत में नीलम हुआ.
वहीं हीरा अधिकारी ने बताया कि कच्चे हीरों की नीलामी से होने वाली इनकम सरकारी रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद उन मजदूरों को दी जाएगी, जिन्होंने इसे निकाला है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक