वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी के निर्देश पर 28 फरवरी सोमवार से नया रोस्टर लागू किया जा रहा है, जिसमें डिविजन बेंच में बदलाव किया गया है. इसमें 12 सिंगल बेंच है, और 5 को स्पेशल बेंच बनाया गया है.
चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी के निर्देश पर सोमवार से हाईकोर्ट का रोस्टर बदल रहा है. अब पहली डिविजन बेंच में चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस गौतम चौरसिया पीआईएल, रिट अपील, हैबियस कार्पस के मामले सुनेंगे. दूसरी डीबी में जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक तिवारी कंपनी अपील, कमर्शियल डीबी मामले, सिविल मामले सुनेंगे. तीसरी डीपी में जस्टिस आरसीएस सामंत, जस्टिस अरविंद चंदेल के साथ सारे डीबी के क्रिमिनल मामले सुनेंगे.
इसे भी पढ़ें : रोड रेज केस: नवजोत सिंह सिद्धू ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार- ‘मेरे पास कोई हथियार भी नहीं मिला था, मुझे जेल की सजा नहीं दी जाए’
इसके अलावा चीफ जस्टिस समेत जस्टिस सामंत, जस्टिस चंदेल, जस्टिस गौतम चौरडिया की स्पेशल बेंच भी होगी. जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सैम कोशी, जस्टिस संजय अग्रवाल, जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू, जस्टिस गौतम चौरसिया, जस्टिस एनके व्यास, जस्टिस एनके चंद्रवंशी सिंगल बेंच में भी सुनवाई करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक