स्पोर्ट्स डेस्क. विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। ग्रुप डी के मुकाबले में आज छत्तीसगढ़ का मुकाबला विदर्भ की टीम के साथ खेला गया। मैच हैदराबाद में था । जहां छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार अंदाज में 45 रन से बड़ी जीत हासिल की।
छत्तीसगढ़ की पहले बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 284 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। छत्तीसगढ़ की ओर से कप्तान अमनदीप खरे ने सबसे ज्यादा 65 रन की पारी खेली। जिसके लिए 7 चौके और 2 सिक्सर उड़ाए। तो वहीं विशाल कुशवाहा ने आतिशी पारी खेली। और 36 गेंद में ही 61 रन ठोक दिए। अपनी इस पारी में कुशवाहा ने 5 सिक्सर तो वहीं 4 चौके लगाए।
विदर्भ की गेंदबाजी
विदर्भ की ओर से गेंदबाजी अटैक में उमेश यादव जैसे दिग्गज गेंदबाज भी शामिल थे। लेकिन उमेश को कोई कामयाबी नहीं मिली। विदर्भ की ओर से श्रीकांत वाघ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले। इसके अलावा रजनीश गुरबानी और रवि जांगिड़ को 2-2 विकेट मिले।
विदर्भ की बल्लेबाजी
285 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम 46.1 ओवर में ही 239 रन पर ऑलआउट हो गई। विदर्भ की ओर से कोई भी बल्लेबाज ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका। सलामी बल्लेबाज और कप्तान फैज फजल ने जरूर 77 गेंद में 53 रन की पारी खेली। इसके अलावा कर्णवीर ने 60 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ की गेंदबाजी
अच्छी बल्लेबाजी के बाद छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने भी शानदार खेल का नजारा पेश किया। और कसी गेंदबाजी की, छत्तीसगढ़ की ओर से विशाल कुशवाहा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। शहनवाज हुसैन को 3 विकेट मिले, तो वहीं रुईकर को 2 विकेट मिले। और इस तरह से छत्तीसगढ़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली।
मध्यप्रदेश ने भी जीता अपना मैच
विजय हजारे ट्रॉफी में ही ग्रुप सी के एक अन्य मुकाबले में मध्यप्रदेश के सामने गोवा की चुनौती थी। जहां मध्यप्रदेश की टीम ने गोवा को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा की टीम 48.3 ओवर में 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
221 रन के टारगेट को मध्यप्रदेश की टीम ने 25.4 ओवर में ही तूफानी अंदाज में चेज कर लिया। मध्यप्रदेश की ओर से रजत पाटीदार ने शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली। रजत पाटीदार ने 85 गेंद में 124 रन बनाए। 13 चौके तो वहीं 7 सिक्सर लगाए और अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी।