जोहांसबर्ग. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में सीरीज का चौथा वनडे मैच खेला गया। जहां टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन इस खास मुकाबले में टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ने अपने खास अंदाज में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे अबतक कोई भी भारतीय नहीं बना सका है।
धवन ने जड़ा शतक
रोहित शर्मा के एक बार फिर से सस्ते में आउट हो जाने के बाद धवन और विराट कोहली ने इंडियन पारी को संभाला और फिर शिखर धवन ने शानदार शतकीय पारी खेली। शिखर धवन ने जोहांसबर्ग के न्यू वांडर्स स्टेडियम में 99 गेंद में ही 100 रन ठोक दिए। जिसमें 10 चौके तो वहीं 2 सिक्सर भी उड़ाए। सीरीज के चौथे वनडे मैच में धवन ने टोटल 109 रन बनाए। जिसके लिए 105 गेंद का सामना किया। धवन के वनडे करियर का ये 13वां शतक है।
100वें वनडे में किया कमाल
टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन जोहांसबर्ग में अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे थे। जहां धवन ने अपने 100वें वनडे मैच में ही 100 रन ठोक दिए। जिसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।
धवन ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
अपने इस 100वें वनडे मैच के साथ ही शिखर धवन ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं।
- भारत की ओर से 100 वनडे मैच खेलने वाले 34वें बल्लेबाज बन गए हैं शिखर धवन।
- अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं धवन
- 100वें वनडे मैच में शतक लगाने के मामले में विश्व के 9वें बल्लेबाज हैं शिखर धवन
100वें वनडे में इन्होंने लगाया है शतक
अपने 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन जरूर हैं। लेकिन वर्ल्ड में धवन से पहले कई खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं।
अपने 100वें वनडे मैच में सबसे पहले गॉर्डेन ग्रीनिज ने शतक लगाया था। इसके बाद न्यूजीलैंड के क्रिस क्रेंस, पाकिस्तान के यूसुफ योहाना, श्रीलंका के कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, वेस्टइंडीज के ही रामनरेश सरवन, इंग्लैंड के मार्क्स ट्रेस्कोथिक, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर, और अब भारत के शिखर धवन ने ये कमाल कर दिखाया है।