स्पोर्ट्स डेस्क. लंबे अरसे बाद आखिरकार 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया ने खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ समेत कुल 35 सदस्यों की टीम पाकिस्तान दौरे के लिए भेजा है.

दरअसल, कप्तान के तौर पर पहली बार पैट कमिंस विदेशी दौरा कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान पहुंचकर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हमारी बहुत अच्छे से देखभाल कर रहा है. यहां उतरते ही हमें बहुत सारे सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए. हम प्लेन से उतरकर सीधे अपने होटल पहुंच गए हैं. यहां होटल में भी बहुत अच्छा सेटअप मिला है.

इसे भी पढ़ेंः IPL 2022 से पहले इस टीम ने कप्तान का किया ऐलान, देखे कहीं आपकी फेवरेट टीम तो नहीं…

बता दें कि साल 2009 में लाहौर में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद से क्रिकेट की टॉप टीमें पाकिस्तान के दौरे से कतराती रही हैं. पिछले साल सुरक्षा कारणों से ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने भी मैच से ठीक पहले अचानक अपना दौरा रद्द कर घर वापसी की फ्लाइट पकड़ ली थी. ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में भी यह रिपोर्ट आती रही थी, कि टीम के कई खिलाड़ी पाकिस्तान जाने की इच्छा नहीं रखते हैं.

इसे भी पढ़ेंः इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा IPL का पहला मुकाबला! फैंस को मिल सकती है एंट्री…

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान में 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेलेगी. पहला टेस्ट रावलपिंडी में 4 मार्च से शुरू होगा. वहीं, दौरे का आखिरी मैच (टी-20) भी रावलपिंडी में 5 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों देशों के बीच एक टेस्ट, तीनों वनडे और टी-20 मुकाबला रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे. लाहौर और कराची में दूसरा और तीसरा टेस्ट आयोजित होगा.