रायपुर. शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय, बीरगांव में उद्यमिता जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक MSME ( सूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान, रायपुर ( भारत सरकार ) के द्वारा आयोजित किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीति तिवारी ने की. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के के अंतिम वर्ष के छात्र / छात्राओं हेतु आयोजित था. जिसका उद्देश्य वर्तमान परिदृश्य में ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र / छात्राओं को रोजगार के अवसर सृजित कर जीवन स्तर को उच्च बनाने हेतु प्रेरित करना था .
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रीति तिवारी ने उद्यमिता, भविष्य में छात्र / छात्राओं का उद्यम चरण, उद्यम चयन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी.
वहीं प्रमुख वक्ता अरविन्द तिवारी ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की आधारभूत जानकारी, MSME में पोर्टल पंजीयन व उनके लाभ की चर्चा की.
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र श्रीमति कविता कोसरिया ने किया . कार्यक्रम 50 छात्रों के लिए था परन्तु छात्रों के रुझान व उत्सुकता द्वारा 90 छात्रों का पंजीयन कराया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्र / छात्राओं की जिज्ञासा व प्राध्यापकों की जागरुकता भरे प्रश्नों का जवाब सभी वक्ताओं द्वारा किया गया.