Crime News: धोखाधड़ी के मामले में फंसाने की धमकी देकर पीड़ित को परेशान करने का एक मामला सामने आया है. इसमें पीड़ित केस बंद करने के एवज में 2.50 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई. जिसकी डील 1.50 रुपए में तय हुई और रिश्वत की पहली किस्त 50 हजार रुपए लेते हुए एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये गिरफ्तारी एसीबी कोटा द्वारा की गई है. दरअसल, परिवादी चन्द्रप्रकाश सेनी पुत्र नंवर लाल सैनी निवासी खेडारसूलपुर थाना कैथून (राजस्थान) और सहपरिवादी भारत सिंह सोलंकी निवासी कोटा ने एसीबी को 23 फरवरी को शिकायत दी थी. शिकायत में परिवादी ने कहा कि उसके पिता के खिलाफ थाना कनवास जिला कोटा ग्रामीण में धोखाधड़ी का एक मुकदमा नंबर (21/ 22) दर्ज है. उक्त मुकदमे का अनुसंधान अधिकारी एएसआई रामरतन है, जो उक्त मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है तथा 2.5 लाख रुपए रिश्वत मांगकर मुकदमे को बंद करने के लिए बोल रहा है.
उक्त रिश्वत एएसआई रामरतन उसके मित्र भारत सिंह के मार्फत मांग रहा हैं. इस पर एसीबी ने 26 फरवरी को रिश्वत मांग का सत्यापन किया. इसमें आरोपी रामरतन ने एक लाख रुपए नकद और 50 हजार रुपए का चैक लेकर आने के लिए कहा. शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने 27 फरवरी को ट्रेप करने का प्लान बनाया. आरोपी रामरतन ने 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत प्राप्त कर खुद की पहनी हुई पेंट की जेब में रखे तथा परिवादी के बैंक खाते का ब्लैंक चैक वापस लोटाकर नकद 1 लाख रुपए लाने के लिए बोला. इस पर एसीबी टीम कोटा द्वारा मौके पर ही आरोपी एएसआई रामरतन निवासी ढीबरी चंबल थाना खातौली हाल निवास एच-18 सरकारी क्वाटर पुलिस लाइन कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया. एसीबी ने उसे डिटेन कर उसकी पेंट की जेब से रिश्वत राशि 50 हजार रुपए नकद बरामद की.
CG News: छत्तीसगढ़ की बेटी फंसी यूक्रेन में, भेजा ये Video संदेश