शिवम मिश्रा, रायपुर. भिलाई से रायपुर आकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. चलती ऑटो में सवारियों के जेब से नगदी चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने 4 जेब कतरों को धरदबोचा है. आरोपी भिलाई से रायपुर आकर ऑटो से घूम-घूमकर शिकार की तलाश करते थे. जब इन आरोपियों के हाथ कोई शिकार लगता था तो उसे ऑटो में अपने साथियों के बीच बैठाकर मौका पाते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
इसे भी पढ़ेंः BREAKING: महिला की चाकू से गोदकर हत्या, फ्लैट में मिली लाश, पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद सहारे ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते दिन जय स्तंभ चैक के पास एसबीआई बैंक के सामने एक ऑटो खड़ा था, जिसमें ऑटो चालक के अतिरिक्त एक व्यक्ति पिछली सीट पर पहले से बैठा हुआ था. वहीं मेकाहारा अस्पताल के गेट के पास पहुंचकर ऑटो चालक ने आगे जाने से मना करते हुए उतार कर चला गया. प्रार्थी ने उतरकर जब जेब रखी 26000 रुपए नगदी की जांच की तो पैसे गायब थे. शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने 4 आरोपियों को धरदबोचा है.
हालांकि इससे पहले भी गिरफ्तार आरोपी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसका खुलासा गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान आरोपियों ने किया है. साथ ही यह भी जानकारी दी कि रायपुर सहित भिलाई और दुर्ग में इसी तरीके से लोगों को चूना लगा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
पुलिस ने जोनसन, शंकर मारकंडे, बबलू साहू और भूपेन्द्र कुमार कौशल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 14,000 रुपए, चोरी के रुपयों से खरीदा गया मोबाईल और चोरी की घटना में प्रयुक्त ऑटो की कुल कीमत 1,00,000 रुपए जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सभी आरोपी दुर्ग जिले के निवासी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक