रायपुर। विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ राज्य विपणन सहकारी संघ की राइस मिलों के बंद होने का मामला उठा. विधायक आर के राय ने ध्यानाकर्षण के जरिए ये मामला उठाया. आर के राय ने पूछा कि विपणन संघ की 29 राइस मिलों को बंद करने की क्यों नौबत आ गई? उन्होंने आरोप लगाया कि निजी क्षेत्रों की राइस मिलों को बढ़ावा देने के लिए राइस मिलें बंद की गईं. इससे किसानों और मजदूरों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया.

आर के राय ने कहा कि राइस मिलों में धान रखने की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन निजी गोदामों को किराए पर लेकर धान रखा जा रहा है.

वहीं मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि भविष्य में राइस मिलों के आधुनिकीकरण करने की योजना है. उन्होंने कहा कि राइस मिलें 40-50 साल पुरानी थीं और वक़्त पर आधुनिकीकरण नहीं होने की वजह से मिलों की स्थिति बेहतर नहीं थी.