रामकुमार यादव, अंबिकापुर. शादी समारोह से बारातियों को लेकर वापस लौट रही बस बीती रात नेशनल हाईवे-43 में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जिसके बाद शादी खुशियां मातम में बदल गई.
बस में सवार बारातियों ने इस घटना का कसूरवार चालक को बताया है. बस में सवार बरातियों ने बताया कि बस चालक बस को तेज व हाथ छोड़कर चला रहा था. चालक की इसी गलती की वजह से 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए, बस में करीब 50 लोग सवार होने की बात की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Mahashivratri : शिवपुराण में किया गया है एक शिकारी से जुड़ी कथा का वर्णन, जानिए क्या है वो कहानी …
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भेजा है.
इसे भी पढ़ेंः हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
वहीं, इस मामले में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि जिले के सिकिलमा से बस में सवार होकर बराती शादी समारोह में बड़े दमाली पहुंचे थे, जहां से रात को वापसी के दौरान लुचकी घाट के आगे ग्राम लाल माटी के पास यह हादसा हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक