धमतरी. जिले में अवैध गांजे, शराब और कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ऐसे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर 87 किलो गांजा जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
बता दें कि, धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानों में निर्देश दिए हैं. निर्देश को ध्यान में रखते हुए सभी थाने ने अपने मुखबिर को एक्टिव कर दिया. इसी दौरान रूद्री पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कर में गांजे की तस्करी की जा रही है. जानकारी के आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम ने नाकेबंदी कर कार को रोककर जांच की. जांच के दौरान कार से 87 किलो गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे की कीमत 17 लाख रुपए से अधिक आंकी जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः हाथियों ने तोड़ी कई शादियां : सालों से नहीं सजा लड़कों के सर सेहरा, सता रहा कुवांरेपन का डर, जानिए वजह…
पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में ध्रुव सिंह निवासी मुरैना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजा तस्करी में इस्तेमाल करने वाली कार को भी जब्त किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक