संजीव शर्मा. छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान छेड़ रखा है. इसी कड़ी में आज प्रदेश की पुलिस को 2 करोड़ 10 लाख रुपए के गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है. कोण्डागांव में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में ये पूरी कार्रवाई की गई है.
इस कार्रवाई में दिल्ली और यूपी के दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जब्त गांजा करीब 1 हजार किलो से ज्यादा है.
दरअसल कोंडागांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन क्रमांक HR 38 Z 0280 में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा छुपाकर जगदलपुर की ओर से कोण्डागांव के रास्ते से रायपुर की ओर ले जा रहे है. इसकी सूचना पर मदार्पाल तिराहा चेक पोस्ट कोण्डागांव में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही एक सफेद रंग की टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन क्रमांक HR38 Z 0280 को रोककर के चेक किया गया.
मेटाडोर में बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि हसन पिता मेंहदी हसन निवासी थाना बदरपुर राज्य दिल्ली एवं दूसरे व्यक्ति के द्वारा अपना नाम राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 निवासी ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ का होना बताया गया. सफेद रंग के टाटा कंपनी की मेटाडोर वाहन के पीछे तरफ के डाला का हिस्सा पीले रंग के तिरपाल से पुरी तरह से ढका हुआ था. तिरपाल को हटाकर चेक करने पर डाला में नारियल के बीच में सफेद रंग के प्लास्टिक के 38 बोरियों में 206 पैकेट में लाल भूरे रंग के सेलो टेप से चिपका हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया.