रायपुर. पंचायत संचालनालय ने एक सप्ताह के भीतर शिक्षक संघ से उनकी मांगों की प्रतिपूर्ति के लिए सुझाव और प्रस्ताव दस्तावेजों की मांग की है. नगरीय निकाय शिक्षक संघ से प्राप्त दस्तावेजों को पंचायत संचालनालय मांगपूर्ति के लिए गठित समिति को सौंपेगी. शिक्षक संघ से प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर समिति आगामी बैठक में उनकी मांगों पर विचार करेगी.
आपको बता दें कि बीते दिनों शिक्षकों की लंबी लड़ाई के बाद संविलियन को छोड़कर उनकी अन्य 8 मांगों पर शीघ्र विचार करने की सहमति बनी थी. इसके बाद तात्कालीन मुख्य सचिव विवेक ढांड ने शिक्षकों की मांगपूर्ति के लिए समिति गठित की थी. आज पंचायत संचालनालय ने शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर सम्बंधित सम्पूर्ण दस्तावेज जमा करने का आदेश जारी किया है.
संचालनालय ने आदेश जारी परिपत्र में कहा है कि शिक्षक संघ अपने मांगो की समर्थन के लिए अन्य दस्तावेजों की मांग की है. साथ ही कहा है कि अन्य राज्यों में संबंधित मांगों पर क्या व्यवस्था है. इसके निहातार्थ यदि अन्य राज्यों की आदेश की प्रति हों तो उपलब्ध कराएँ.