लखनऊ. उत्तर प्रदेश में छठे चरण के लिए वोटिंग हो रही है. बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलरामपुर, अंबेडकरनगर और बलिया की 57 सीटों पर मतदान जारी है. महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में EVM में खराबी होने के कारण मतदान बाधित रहा. महराजगंज के सदर विधानसभा में बूथ संख्या 432 पर ईवीएम खराब होने से सुबह से लाइन में लगे मतदाता परेशान होने लगे. यहां पर पोलिंग टीम ने ईवीएम को दुरुस्त किया.

बलिया के सिकंदरपुर के गोसाईपुर में गोसाईपुर प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 121 पर ईवीएम खराब हो गई. कुशीनगर के मिश्रौली में बूथ संख्या 250 में और आनंदपुर के बूथ संख्या 36 व 37 की ईवीएम खराब होने से आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा. इसी तरह सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में बसडिलिया में बूथ संख्या 189 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित रहा.

इसे भी पढ़ें – यूपी चुनाव : EVM पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित

बता दें कि छठे चरण के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं. बलिया की बांसडीह से नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी सपा प्रत्याशी हैं. इटवा सीट से बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी मैदान में हैं तो उनसे मुकाबले में सपा के कद्दावर नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं.

Read also – Op Ganga: 15 Flights to Fly in Next 24 Hours, says MEA