लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखीमपुर खीरी जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर गोंद डालने के बाद मतदान कुछ देर के लिए बाधित हो गया. घटना कादीपुर सानी इलाके में हुई और हंगामे के बाद ईवीएम को बदले जाने के बाद मतदान फिर से शुरू हो गया.

सपा प्रत्याशी उत्कर्ष वर्मा ने आरोप लगाया कि साइकिल के चिन्ह पर फेवीक्विक डाला गया था. लखीमपुर खीरी के अलावा पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में भी मतदान हो रहा है. इस चरण के मतदान में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : कई जगहों पर EVM में खराबी, सपा ने चुनाव आयोग में लगाई शिकायतों की झड़ी