Fertilizers and Chemicals Travancore Limited Recruitment : एफएसीटी ने अप्रेंटिस के 98 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.  इसके तहत इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, मेकेनिक मोटर व्हीकल, कारपेंटर, वेल्डर आदि ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को एक वर्ष का प्रशिक्षण मिलेगा. योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 20 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भरे गए आवेदन-पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ संस्थान के तय पते पर 25 मई 2024 तक भेजना होगा.

अप्रेंटिस, कुल पद 98

ट्रेड के अनुसार रिक्त पदों की संख्या

  • फिटर पद 24
  • मशीनिस्ट पद 08
  • इलेक्ट्रिशियन पद 15
  • प्लम्बर पद 04
  • मेकेनिक मोटर व्हीकल पद 06
  • कारपेंटर पद 02
  • मेकेनिक (डीजल) पद 04
  • इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक पद 12
  • वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक) पद 09
  • पेंटर पद 02
  • कोपा/फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट पद 12
  • योग्यता 10वीं पास के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित विषय में आईटीआई/आईटीसी उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों के 60 अंक हो.  एससी/एसटी वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
  • राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण-पत्र होना चाहिए.
  • स्टाइपेंड 7,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा.
  • आयु सीमा अधिकतम 23 वर्ष से कम होनी चाहिए.  आयु की गणना 01 अप्रैल 2024 को आधार मानकर की जाएगी.
  • अधिकतम आयु में ओबीसी वर्ग को तीन वर्ष और एससी/ एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
  • आवेदन शुल्क किसी भी वर्ग के लिए शुल्क देय नहीं होगा.

जरूरी दस्तावजों की सूची

  • 10वीं का सर्टिफिकेट और अंक पत्र.
  • आईटीआई पास सर्टिफिकेट.
  • आधार कार्ड.
  • जातीय प्रमाण-पत्र.  (आरक्षित वर्गों के लिए)
  • अभ्यर्थी की हाल की पासपोर्ट साइज छह रंगीन फोटो.
  • एनपीएस रजिस्ट्रेशन आईडी.
  • पुलिस अनापत्ति प्रमाण-पत्र.
  • वैध लैब से प्रमाणित मेडिकल सर्टिफिकेट.

आवेदन प्रक्रिया

● अभ्यर्थी सबसे पहले द फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड (एफएसीटी) की आधिकारिक वेबसाइट (https//fact.co.in) पर जाएं.

● इसके होमपेज पर व्हाट इज न्यू व्यू ऑल पर क्लिक करें.  नए पेज पर व्हाट इज न्यू के नीचे ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 2024-25 पर क्लिक करें.

● नये वेबपेज पर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के नीचे ट्रेड अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग 2024-25 के नीचे नोटिफिकेशन फॉर एंगेजमेंट ऑफ ट्रेड अप्रेंटिसेस नाम से भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन दिखेगा.

● इस पर क्लिक कर विज्ञापन की पीडीएफ डाउनलोड कर लें.  इसे अच्छी तरह से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें.

● आवेदन करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना (एनएपीएस) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.  इसके लिए www.apprenticeshipindia.org पर जाएं.

● इसके होमपेज पर सामने ही दाईं ओर गुलाबी रंग में ‘लॉगइन/ रजिस्टर’ का विकल्प दिखाई देगा.  इसके अंदर कई विकल्प दिए गए हैं.

● इसमें पहले नंबर पर ‘कैंडिडेट’ का विकल्प दिखाई देगा.  उस पर क्लिक करें.  अब नए वेबपेज पर सामने ही ‘लॉगइन एज-ए कैंडिडेट’ और ‘रजिस्टर एज-ए कैंडिटेंड’ नाम से दो विकल्प दिखाई देंगे.

● रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘रजिस्टर एज-ए कैंडिटेंट’ के विकल्प पर क्लिक करें.  रजिस्ट्रेशन में मांगी गई जानकारी भर दें और कैप्चा भरकर सब्मिट कर दें.  इसके साथ ही एनएपीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

● अब एफएसीटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  यहां भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन के ठीक नीचे एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.

● इसका ए-4 पेपर पर प्रिंट निकाल लें और मांगी गईं जानकारियां दर्ज करें.

● अब पिछले पेज पर वापस जाएं.  एप्लीकेशन फॉर्म के नीचे ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.

● नए पेज पर अपनी ईमेल दर्ज करें.  फिर पासवर्ड दर्ज करें.  इसके बाद नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर अप्रेंटिसशिप ट्रेड (आईटीआई/आईटीसी) का विकल्प दिखेगा.

● इसके नीचे अपनी ईमेल आईडी, नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, जन्म तिथि, आयु, लिंक आदि जानकारियां दर्ज करें.

● साथ ही अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, एसएसएलसी सर्टिफिकेट की स्कैन कॉपी, आधार कार्ड की स्कैन कॉपी, ट्रेड सर्टिफिकेट आदि की स्कैन कॉपी जेपीईजी फॉर्मेट में अपलोड करें.

● अंत में सब्मिट पर क्लिक कर दें.  आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

● अब भरे हुए आवेदन-पत्र को स्पीड पोस्ट के माध्यम से संस्थान के पते-वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण), तथ्य प्रशिक्षण और विकास केंद्र, उद्योग मंडल, पिनकोड-683501 पर भेज दें.