सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. नगर पालिका निगम रायपुर इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुज़र रहा है. वहीं निगम के आय के स्रोत राजस्व वसूली में कोताही बरती जा रही है, नतीजा ये रहा कि राजस्व वसूली का अंतिम माह का प्रथम सप्ताह जारी है, निर्धारित लक्ष्य से 100 करोड़ का राजस्व वसूली अभी बाकी है.

बता दें कि, निर्धारित लक्ष्य के आधे में पहुंचने में 95 प्रतिशत समय निकल गया है. ऐसे में एक माह में 100 करोड़ रुपए की वसूली एक बड़ी चुनौती से कम नहीं होगी, हालांकि निगम के ज़िम्मेदार अधिकारी रिकॉर्ड बनाने की बात कह रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- रिहायशी इलाके में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 2 महिला सहित 1 पुरुष गिरफ्तार…

राजस्व वसूली को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा, 200 करोड़ का इस बार लक्ष्य रखा गया है और सौ करोड़ से ज़्यादा राजस्व की वसूली हो चुकी है. वहीं बचे राजस्व की वसूली इस माह में कर ली जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की समीक्षा कर दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. ज़्यादातर लोग राजस्व अंतिम माह में ही भरते हैं, पिछले साल 160 करोड़ की वसूली का लक्ष्य था और रिकॉर्ड वसूली हुई थी. इस साल भी रिकॉर्ड वसूली की जाएगी.