शशि देवांगन. राजनांदगांव. बिन मौसम बारिश में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीँ आज के आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. जिनमें से एक का इलाज राजनांदगांव मेडिकल अस्पताल और दूसरे का इलाज डोंगरगढ़ में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
आज देर शाम मौसम अचानक खरब हो गई जिसके बाद अचानक तेज बारिश और तूफ़ान शुरू हो गया वही ओ गैंदाटोला थाना क्षेत्र के चिरचारी कला गांव में पान ठेले के पास बैठे 11 साल की कुशल साहू ,25 वर्षीय दीपक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई. पास में खड़े 14 वर्षीय डेविड चंद्रवंशी और 35 वर्षीय महेश भी बिजली की चपेट में बुरी तरह से झुलस गए.
जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से 108 गाडी में डोंगरगाव प्राथमिक केंद्र अस्पताल लाया गया जहा महेश चंद्रवंशी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज राजनांदगाव रिफर किया गया. जहा गंभीर रूप से घायल महेश का इलाज जारी है वही परिजन और ग्रामीणों का कहना है की आकाशीय बिजली गिरने से ये हादसा हुआ है. वही पुलिस का कहना है की आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत और दो घायल होने की बात कही और मा पजिबंध कर जाँच कर शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही है.