रायपुर. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाले के मामले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा की गई कथित रुप से गड़बड़ी की एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. ये रमन सरकार के लिए राहत पहुंचाने वाला फैसला है. अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर खरीद घोटाला मामले में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, स्वराज इंडिया और सामाजिक कार्यकर्ता राकेश चौबे ने याचिकाएं लगाई थीं.
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2007 में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की खरीदी की थी. इस पर वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव सहित कई लोगों ने इस डील में घोटाले का आरोप लगाया था. आरोप में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर के लिए 65.7 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था, जिसमें से 15.7 लाख डॉलर बतौर कमीशन दिए गए थे.
अगस्ता मामले को लेकर राज्य की राजनीति में खूब हंगामा हुआ. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र भी लिखा था.