शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) का जन्मदिन 5 मार्च यानि कल है. सीएम अपना जन्मदिन (Birthday)भोपाल में सफाई कर्मचारियों के साथ मनाएंगे. इस दौरान 8 हजार सफाई कर्मचारियों के साथ सीएम खाना खाएंगे. भोपाल के एमबीएम ग्राउंड में बड़ा कार्यक्रम होगा. 

MP CRIME: रेत माफिया पर कार्रवाई करने गई राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य की टीम पर हमला, हवाई फायर करने पर भागे आरोपी, ट्रैक्टर जब्त

जन्मदिन के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान स्वच्छता का संदेश देंगे. सीएम सफाई कर्मचारियों के साथ पौधे भी लगाएंगे. साथ ही उनके साथ संवाद भी करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री कल दोपहर डेढ़ बजे सलकनपुर भी जाएंगे और वहां मां विजयासन देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे. सीएम मंदिर परिसर में 101 पौधे भी लगाएंगे. बता दें कि पिछले साल भी मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन की शुरूआत इसी तरह से की थी. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपने आवास पर पौधे लगाए थे.

जन्मदिन से पहले सियासतः CM शिवराज का बर्डथे मनाएगी BJP, कांग्रेस ने साधा निशाना, बोली- MP के कई छात्र यूक्रेन में फंसे, इस संकट के समय जन्मदिन मनाना बेहद शर्मनाक

सीएम का जन्मदिन प्रदेश भर में उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता भी कई तरह के सेवा कार्य कर मनाएंगे. सीएम ने अपील की है कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर विज्ञापन, होर्डिंग, पोस्टर्स न लगाएं. सभी कार्यकर्ताओं से होर्डिंग-पोस्टर न लकाकर एक पौधा लगाएं.

पुलिस हिरासत में कुख्यात बदमाश मजहर टोपी, इधर 2 महिलाओं समेत 5 सटोरी गिरफ्तार, पिस्टल भी जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus