अमित शर्मा, श्योपुर। जिले के विजयपुर इलाके में रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य की टीम पर माफियाओं ने पत्थरों से हमला कर दिया. गनीमत यह रही कि इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ.  वनकर्मी और एसएएफ के जवानों ने हवाई फायर करके स्थिति पर काबू पाया और माफिया के ट्रैक्टर को जब्त करके विजयपुर थाने में रखवा दिया.

पुलिस हिरासत में कुख्यात बदमाश मजहर टोपी, इधर 2 महिलाओं समेत 5 सटोरी गिरफ्तार, पिस्टल भी जब्त

मामला विजयपुर थाना इलाके के सुनवई गांव के पास का है. राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य (घडियाल) विभाग के रेंजर दीपक शर्मा को फोन पर जानकारी मिली कि रेत माफिया के लोग चंबल से रेत का अवैध उत्खनन करके विजयपुर इलाके में सप्लाई करने का काम कर रहे हैं. इस पर रेंजर ने अपनी टीम और एसएएफ के जवानों को साथ विजयपुर इलाके में चौकसी करना शुरु कर दिया. इसके बाद जब जैसे ही रेत माफिया के ट्रैक्टर गुजरना शुरु हुए तो उन्होंने ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए उनके पीछे अपनी गाड़ी लगा दी. गाडियों को देखते ही रेत माफिया ने एक गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली को घुसा दिया और माफिया के लोगों ने टीम पर पत्थरों से हमला करना शुरु कर दिया. टीम ने फिर भी पीछा करना बंद नहीं किया. बाद में कुछ ग्रामीण भी रेत माफिया को बचाने के लिए आ गए, तब घड़ियाल टीम को हवाई फायरिंग करनी पड़ी.

वकील को घोंपा चाकू: पहले ऑटो से कट मारा, टोकने पर बदमाश ने एडवोकेट को चाकू से गोदा, इधर बस पलटने से 10 से अधिक यात्री घायल

बता दें कि विजयपुर इलाके में प्रशासन और पुलिस की टीम पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. रेत माफिया के गुर्गों ने विजयपुर तहसीलदार पर पिछले महीने ही जानलेवा हमला किया था और अब राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण विभाग की टीम पर हमला किया गया है लेकिन, रेत माफिया पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो पाती है. इसलिए उनके हौसले बुलंद हैं. राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण के रेंजर दीपक शर्मा का कहना है कि रेत माफिया के ट्रैक्टर का पीछा करते समय उनकी टीम पर पथराव हुआ था. बचाव में हवाई फायर करने पड़े तब जाकर एक ट्रैक्टर को पकड़ सके.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus