प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। आज महाशिवरात्रि के पावन मौके पर मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की. उनके साथ पत्नी वीणा सिंह, बेटे और सांसद अभिषेक सिंह, बहू ऐश्वर्या भी मौजूद रहीं.
कवर्धा के भोरमदेव मंदिर में प्रदेश के लोगों की बहुत आस्था है. ये एक प्राचीन और मान्यताओं वाला मंदिर है. आज मुख्यमंत्री रमन सिंह परिवार के साथ मंदिर में पहुंचे और यहां भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. उन्होंने भगवान भोलेनाथ से प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद सीएम रमन सिंह सपरिवार कवर्धा के बूढ़ामहादेव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से भगवान शिवशंकर की पूजा-अर्चना की. वहीं मौसम खराब होने के कारण वे सड़क मार्ग से कवर्धा गए. बारिश होने कारण मुख्यमंत्री परिवार समेत सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर लौट जाएंगे.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=uTNAln-h3oM[/embedyt]