चंडीगढ़। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को चुनाव हुए थे. अब 10 मार्च को होने वाली मतगणना की तैयारियां चल रही हैं. गौरतलब है कि मतदान करीब 73 परसेंट हुआ था. चुनाव मैदान में 1 हजार 304 उम्मीदवार हैं. फिलहाल मतगणना को लेकर राज्य चुनाव विभाग की ओर से सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं. राज्य चुनाव विभाग ने मतगणना के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं. मतों की गिनती के लिए मतगणना केंद्र पर दो हॉल की व्यवस्था की गई है. इससे कोविड 19 से बचने में मदद मिलेगी. बता दें कि कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने भारत की बहुसंख्यक आबादी को अपनी चपेट में ले लिया था.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से पूर्व DGP को सुरक्षा देने पर सुप्रीम कोर्ट ने जताया आश्चर्य, कहा- ‘जो मामले दर्ज ही नहीं किए गए, उन पर सुरक्षा कैसी’
कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील
चुनाव विभाग की ओर से राज्य के 23 जिलों के अधिकारियों को इसको लेकर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. निर्देशों में कहा गया है मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई चूक न हो, इसके लिए पूर्वाभ्यास जरूरी किया गया है. पहला पूर्वाभ्यास बीती 3 मार्च को पूरा हो गया है. अब आगामी 9 मार्च को मतगणना के पूर्वाभ्यास को अंतिम रूप दिया जाएगा. आयोग की तरफ से मतगणना में लगे कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही रिटर्निंग ऑफिसर को हर राउंड की मतगणना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजने के लिए कहा गया है. मतगणना के दौरान कर्मियों के साथ ही राजनीतिक दलों के एजेंटों को भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा.
Russia-Ukraine War: पंजाब की छात्राओं ने की अपील, कहा- ‘हम रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचने में असमर्थ, यूक्रेनियन फोर्स उन्हें ट्रेन में बैठने नहीं दे रही, रूस बॉर्डर से रास्ता दिलाएं’
मतगणना में लगे कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित
मतगणना में लगे कर्मियों को आयोग की तरफ से प्रशिक्षित किया जा रहा है. कर्मियों को प्रशिक्षण के दौरान आने वाली इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए भी ट्रेंड किया जा रहा है. मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को चुनाव पास बनाए जाएंगे. बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. चुनाव विभाग की ओर से मतगणना में लगे कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है. साथ ही राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मतों की गिनती का हर राउंड अपडेट भारतीय चुनाव आयोग को भेजना अनिवार्य होगा.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें