भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सरकारी कर्मचारियों के बड़ी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने विदिशा में यह ऐलान किया है कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से केंद्र के समान 31% महंगाई भत्ता दिया जाएगा. अप्रैल से ही भुगतान शुरू हो जाएगा. लाड़ली लक्ष्मी योजना को सीएम शिवराज ने एक और बड़ी सौगात दी है. कॉलेज में ए़डमिशन के वक्त 25 हजार रुपए सरकार देगी.
दो जिस्म एक जान: 81 साल के रिटायर्ड अधिकारी ने 37 की दुल्हन से रचाई शादी, 44 साल छोटी है विधवा महिला
विदिशा में जन्मदिवस के अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों का पहले महंगाई भत्ता तत्काल बढ़ाते थे, तो कोरोना कॉल में नहीं बढ़ा पाए. अब शासकीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 प्रतिशत किया जाएगा. यह अप्रैल से भुगतान शुरू हो जाएगा. इस घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है.
मध्यप्रदेश में पिछली बार वर्ष 2021 में दीपावली के अवसर पर सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 12% से बढ़ाकर 20% की थी. वर्तमान में शासकीय कर्मियों को महंगाई भत्ता 20% की दर से दिया जा रहा है. अब सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 20% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय किया है.
दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपना 63वां जन्मदिवस प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर सादगी और धार्मिक रीति रिवाज से मनाया. सीएम शिवराज के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान और उनके पुत्र कुणाल चौहान भी मौजूद थे. बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर कार्यकर्ता और आमजन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का गर्मजोशी से स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाइयाँ दीं.
विगत कई वर्षो से विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर पर अपना जन्मदिन मनाने वाले शिवराज सिंह चौहान ने अपने परिवार के साथ गणेशजी की पूजन-अर्चन कर मन्दिर पर आयोजित हवन यज्ञ में भी आहूतियां छोड़ी, वहां आयोजित सुंदर कांड समापन अवसर पर आरती भी की. वहीं मन्दिर पर आयोजित भंडारे में सीएम ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कन्या भोजन में अपने हाथों से कन्याओं को भोजन भी परोसा. इस अवसर पर सीएम ने कहा कि जनता और सरकार के सहयोग से क्षेत्र का विकास हो. उन्होंने बेटियों के सम्मान एवं स्वक्षता अभियान पर जोर दिया.
आज वाराणसी में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर समाचार चैनल NEWS24 MP-CG से की गयी बातचीत आपके साथ साझा कर रहा हूँ। #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/NMVNG8SBkC
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 4, 2022
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक