शब्बीर अहमद,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर सफाई कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया है. शहर के स्टार के हिसाब से सफाई कर्मियों को सम्मान राशि दी जाएगी. 1 स्टार कर्मी को 1000, 2 स्टार को 2000, 5 स्टार को 5000 और 7 स्टार को 7000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी. सफाई कर्मचारियों को जोखिम का काम करने पर 150 रुपए का भत्ता मिलेगा.

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने जन्मदिन के मौके पर सफाई कर्मचारियों को खाना परोसा, फिर उनके साथ बैठकर भोजन भी किया. सीएम शिवराज ने कहा कि जन्म दिवस के मौके पर सफाई कर्मियों के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. ये मेरे बहन और भाई दिन रात कचरे का बोझ उठाकर स्वच्छता का काम करते हैं, मेरे लिए ये पूज्यनीय हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज का 63वां जन्मदिन आज: ‘मामा’ ने पौधा लगाकर बर्थडे मनाने की अपील, PM मोदी ने बधाई देते हुए बताया डायनामिक CM

शिवराज का फिर बच्चों के प्रति दिखा प्रेम 

सीएम शिवराज का फिर बच्चों के प्रति प्रेम देखने को मिला. बच्चों को अपने पास बैठाकर भोजन करवाया. सीएम शिवराज ने बच्चों के हाथ से खाना खाया. बच्चों को पढ़ने और देश की सेवा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रेरित किया.

दो जिस्म एक जान: 81 साल के रिटायर्ड अधिकारी ने 37 की दुल्हन से रचाई शादी, 44 साल छोटी है विधवा महिला

स्टार रैटिंग के आधार पर मिलेगा पुरुस्कार

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर ( garbage free city) स्टार रैटिंग के आधार पर सफ़ाई कर्मचारियों को पुरस्कार दिए जाएंगे. 1 स्टार, 3 स्टार, 5 स्टार, 7 स्टार प्राप्त करने वाले शहरों के प्रत्येक सफ़ाई कर्मचारियों को क्रमशः एक हज़ार रुपये, तीन हज़ार रुपये, पाँच हज़ार रुपये, सात हज़ार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रत्येक सफ़ाई कर्मी को अब प्रति माह 150 रुपए का जोखिम भत्ता भी दिया जाएगा.

मप्र का एक थाना ऐसा भी! जन सहयोग से चप्पे-चप्पे पर लगे 500 सीसीटीवी कैमरे, तीसरी नजर से अपराधियों में खौफ

 जन्मदिन पर पोस्टर, होर्डिंग्स या अन्य तामझाम के बजाय हम समाज को कुछ देने का प्रयास करें

जो हमारे देश और प्रदेश के स्वच्छ्ता और शुचिता के प्रतीक हैं ऐसे स्वच्छता मित्रों के साथ आज मुख्यमंत्री ने मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल के खेल मैदान में उन्हें भोजन परोसा एवं स्वयं भी भोजन ग्रहण किया. शिवराज ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है वहां सुन्दरता, स्वास्थ्य और समृद्धि होती है, इसलिए स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं. आज भोपाल की बीजासेन बस्ती पहुंचकर स्वच्छता कार्य में सहभागिता की एवं घरों से गीला-सूखा कचरा एकत्रित कर पृथक-पृथक कचरा वाहन में डाला. जन्मदिन पर पोस्टर, होर्डिंग्स या अन्य तामझाम के बजाय हम समाज को कुछ देने का प्रयास करें, तो जन्मदिन की सार्थकता बढ़ जाती है. जन्मदिन पर पौधरोपण करें, उपहार में भी पौधे ही भेंट करें, तो ऐसे प्रयास को बल मिलता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus