रायपुर. छत्तीसगढ़ में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत कार्यरत पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को विगत 2-3 माह से वेतन नहीं मिला है. ऐसे शिक्षकों की संख्या लगभग एक लाख बताई जा रही है. वेतन न मिलने से क्षुब्ध इन शिक्षकों ने आगामी 15 फरवरी को कटोरा लेकर प्रदर्शन किये जाने का ऐलान किया है. यह प्रदर्शन रायपुर स्थित राजीव गांधी शिक्षा मिशन के संचालक कार्यालय के सामने किया जायेगा. जो कि संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ के प्रान्तीय और जिला विकासखंड के पदाधिकारी के नेतृत्व में किया जायेगा. इस बात की जानकारी संयुक्त शिक्षा कर्मी संघ प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने दी.
गौरतलब है कि बार बार संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के बाद भी अब तक इन शिक्षकों को वेतन का भुगतान नही किया गया है. जिसके चलते इन शिक्षकों के सामने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए काफी परेशानी उठाना पड़ रहा है. कुछ शिक्षकों ने रोज की जरूरतों के लिए उधार भी ले रखा है. लेकिन शिक्षकों की इन परेशनियों से लगता है कि सरकार का कोई सरोकार नहीं है. तभी तभी तो 2-3 माह बीत जाने के बाद भी अब तक इन शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है और इन लोगों ने कटोरा लेकर प्रदर्शन किये जाने का ऐलान किया है.