रायपुर. शहर के रिंग रोड नंबर 1 के सबसे व्यस्त चौराहे भाठागांव और कुशालपुर चौक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ ने गांधीगीरी की. प्रकोष्ठ के नेताओं ने हाथों में तख्तियां लिए सिग्नल के नीचे खड़े होकर यातायात को सुचारू बनाने सहयोग प्रदान किया.
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि भाठागांव चौक में ओवरब्रिज निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा स्काईवॉक के साथ-साथ भूमि पूजन किया गया था. स्काई वॉक के पिलर बनकर खड़े हो गए पर आज दिनांक तक ओवरब्रिज का निर्माण कार्य नहीं हुआ. भाठागांव चौक पर लगभग रोज एक्सीडेंट होते हैं और औसतन प्रति माह एक मौत होती है. उसके बावजूद प्राथमिकता स्काई वॉक को दिया जाना क्षेत्र की जनता के साथ क्रूर मजाक है.
प्रदर्शनकारियों ने इस काम में देरी के लिए ज़िम्मेदार कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कारर्वाई की मांग की है.