राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। MP Budget Session: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। सुबह 11 बजे होगी शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। राज्यपाल मंगू भाई पटेल ( Governor Mangu Bhai Patel) के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी। मध्य प्रदेश का बजट सत्र सात मार्च से शुरू होगा, जो 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान 13 बैठकें होंगी।
इस साल बजट सत्र में 4518 प्रश्न विधायक प्रस्तुत किए हैं। इनमें तारांकित 2258 प्रश्न और अतारांकित 2260 प्रश्न हैं। 2267 प्रश्न विधायकों ने ऑफलाइन किए हैं। वहीं 86 एमएलए ने 2251 प्रश्न ऑनलाइन लगाए हैं, जो कि कुल प्रश्न के करीब 50 फीसदी हैं। इसमें 12 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने अपने सभी सवालों को ऑनलाइन माध्यम से किया है।
बजट में 2023-2024 की चुनावी झलक देखने को मिलेगी। 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ( Finance Minister Jagdish Deora) विधानसभा में बजट पेश करेंगे। इससे पहले महिला दिवस पर 8 मार्च को विधानसभा में महिला विधायकों का सम्मान होगा।
पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा नौ मार्च को होगी। सत्र की बैठकों में शासकीय और अशासकीय कार्य का सुचारू रूप से संचालन हो सके, इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के विधायकों से सहयोग की अपेक्षा को लेकर रविवार को विधानसभा में सर्वदलीय बैठक आमंत्रित की है।
कांग्रेस का ‘एक्शन प्लान’ भी तैयार
बजट सत्र शुरू होने से पहले ही कमलनाथ ने अपना तेवर दिखा दिया है। कमलनाथ का तेवर देखकर तो यही लगता है कि विपक्ष सरकार को सदन के अंदर और बाहर, दोनों जगह घेरने के लिए तैयार है। सोमवार को शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए कांग्रेस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में किसानों की स्थिति अच्छी नहीं है। इसके अलावे फसल बीमा, बेरोजगारी, गोहत्या की बढ़ती घटना और पुरानी पेंशन की बहाली सहित कई मुद्दे हैं, जिनको सदन में उठाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुझे लगता है कि सरकार को इस पर चर्चा कराने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक