राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक आहूत किया गया है. राज्यपाल के अभिभाषण और एक घंटे चली सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इससे पहले सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार का मुद्दा गूंजा.
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में जीतू पटवारी के राज्यपाल अभिभाषण बहिष्कार का मुद्दा उठाया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष इस सम्बंध में स्थिति साफ करें. कमलनाथ ने सदन में कहा कि मैं ट्वीट से सहमत नहीं हूं. कमलनाथ बोले मैं इस विषय से सहमत हूं कि सदन की गरिमा की जिम्मेदारी सबकी रही है. ये परम्परा बनाए रखना चाहिए. ये हमारी पार्टी का फैसला नहीं था. मैं ट्वीट से सहमत नहीं हूं.
– बेलगाम नौकरशाही!
– किसान भी हुआ शोषित!
– घर-घर पहुंची सस्ती शराब!
– सबसे ज्यादा गौहत्याएं मप्र में!
– जन-जन को बना दिया कर्जदार!@ChouhanShivraj जी,
जन/प्रदेशहित में मैं राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार कर रहा हूं! क्योंकि, चिर निंद्रा में सोई #भाजपा सरकार को जगाना जरूरी है! pic.twitter.com/8rjuniDrSS— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) March 7, 2022
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने राज्यपाल के अभिभाषण का ऐलान किया था, लेकिन जीतू पटवारी सदन में पक्ष-विपक्ष से अलग-थलग पड़ गए. विधानसभा में पटवारी को कमलनाथ का साथ नहीं मिला. विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बजट आने से पहले मीडिया में लीक कैसे हो जाता है. मुख्यमंत्री शिवराज ने जवाब में कहा कि बजट की गोपनियता बरकरार है. विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक