राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को पत्र लिखा है. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को बजट सत्र के दौरान पूरे समय सदन में उपस्थित रहने का आग्रह किया है. नेता प्रतिपक्ष को काफी अनुभव है. हम चाहते हैं आप प्रतिदिन उपस्थिति रहे, ताकि आपके लंबे संसदीय अनुभव का मध्यप्रदेश को लाभ मिल सके.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि आशा है आप माँ पीताम्बरा की कृपा से स्वस्थ व सानंद होंगे. हम सभी अवगत हैं कि मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च 2022 से 25 मार्च 2022 तक आहूत किया गया है. प्रदेश के आगामी वर्ष के विकास और गति के रोडमेप बनाने के लिए इस दौरान बजट प्रस्तुत किया जाएगा और उस पर विस्तार से चर्चा होगी.

International Women s Day 2022: बैगा आर्ट को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाली 80 वर्षीय जोधइया बाई बैगा को मिलेगा नारी शक्ति पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

विगत कुछ सत्रों का अनुभव बताता है कि विधानसभा सत्र के दौरान आपकी अनुपस्थिति के चलते संसदीय विषयों पर विपक्ष को दिशा निर्देश न मिलने के कारण सत्र समय से पहले ही समाप्त हो रहे हैं. जनहित से जुड़े हुए मुद्दों पर चर्चा के चलते विधानसभा का एक-एक क्षण बेहद कीमती होता है. हम सब की मान्यता है कि सत्र निर्बाध गति से चलना चाहिए.

पूर्व के नेता प्रतिपक्षों का अनुभव दृष्टिगत रखते हुए मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि विधानसभा सत्र को सतत चलाने के लिए आपकी प्रतिदिन उपस्थिति बेहद आवश्यक है. ताकि आपके लंबे संसदीय अनुभव का लाभ मध्य प्रदेश विधानसभा को मिल सके और वर्षों से देश भर में अपनी शानदार कार्यप्रणाली के लिए जानी जाने वाली मध्यप्रदेश विधानसभा एक बार फिर देश के सामने एक सर्वश्रेष्ठ उदाहरण बने.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus