अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के खासा में एक जवान ने कैंप में गोलीबारी की, जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई. बीएसएफ ने कहा कि आरोपी कॉन्स्टेबल की पहचान सत्तेप्पा एसके के रूप में हुई है, जिन्होंने अटारी-वाघा सीमा से 20 किमी दूर स्थित शिविर में अपने 5 सहयोगियों पर फायरिंग की. मृतकों में 3 हवलदार हैं. अधिकारियों ने यह भी कहा कि कॉन्स्टेबल सत्तेप्पा सहित 5 जवानों की मौत हो गई और छठे घायल जवान की स्थिति गंभीर है.

लुधियाना के यश ने जाने के बाद भी दे गया 4 लोगों को नई जिंदगी, 20 वर्षीय बेटे का ‘ब्रेन डेड’ होने के बाद परिवार ने दान किए अंग

 

बीएसएफ के अधिकारियों ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दिनांक 06.03.2022 को अमृतसर के 144 बीएन खासा मुख्यालय में सीटी सत्तेप्पा एसके द्वारा की गई फायरिंग के कारण 5 बीएसएफ जवान घायल हो गए. इस घटना में सीटी सत्तेप्पा एसके भी घायल हो गए. मामले में तथ्यों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है. अमृतसर IG बीएसएफ आसिफ जलाल ने बताया कि एक कॉन्स्टेबल ने गोली चलाई है, जिसमें BSF के 5 जवानों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल है.

 

अमृतसर-अटारी बॉर्डर के बीच है BSF का खासा परिसर

बता दें कि BSF का खासा परिसर अमृतसर और अटारी बॉर्डर के बीच है. डीआईजी बीएसएफ का ऑफिस भी इसी सेंटर में है. वैसे अभी तक जवान द्वारा गोली चलाने के मामले में कारणों का पता नहीं चल पाया है.