रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार में अवैध दुकान (गुमटी) को हटाने से नाराज एक महिला ने जहर खा लिया. उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. जल संसाधन विभाग की जमीन पर अवैध गुमटी रखकर जनरल स्टोरा का संचालन किया जा रहा था. इसी को हटाने टीम पहुंची थी.
तीसरी आंख में कैद नकल गैंगः MP बोर्ड परीक्षा में घुसकर करवा रहे थे नकल, 4 शिक्षक निलंबित, 3 को नोटिस
दरअसल,धर्मेंद्र किराड़े जिला पंचायत में प्यून के पद पर पदस्थ है. विगत 5 साल से उसके परिवार द्वारा जल संसाधन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान खोल लिया गया था. जिसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी की गई थी. शिकायत के निवारण के लिए प्रशासन और नगर पालिका की टीम गुमटी को हटाने पहुंची थी. इस दौरान प्यून की पत्नी छाया कराड़े ने कार्रवाई का विरोध किया. वहीं जब टीम ने गुमटी को हटाने का प्रयास किया तो छाया ने जहर खा लिया. इसके बाद उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की स्थिति खतरे से बाहर है.
महिला के पति धर्मेंद्र का कहना है कि यहां पर अन्य लोग भी अतिक्रमण किए हुए हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, हमें जब कहते तब हटा लेते. नोटिस भी नहीं दिया गया. हमने तहसील में लिख कर दिया है. वहीं अस्पताल पहुंचे तहसीलदार विनोद राठौर ने बताया कि जल संसाधन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत काफी दिनों से मिल रही थी. जल संसाधन विभाग ने उनको नोटिस भी दिया था. इसके बाद अतिक्रमण हटाने गए थे. जमीन जल संसाधन विभाग की है. तहसील कार्यालय से उनका कोई सीधा संबंध नहीं है.