वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना में बीते कुछ दिनों से शराब पीने के बाद मौत की घटना से इलाके में सनसनी फैला गई है. एक सप्ताह के बीच हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और बजरहा टोला इलाके में 3 लोगों की शराब पीने के बाद मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस महकमा सकते में है. परिजन जहां शराब पीने बाद मौत की आशंका जता रहे हैं. वही सतना पुलिस संदिग्ध मौत को लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये तो नाइंसाफी है सरकार! 2 हजार सैलरी में उषा और आशा कार्यकर्ता कैसे चलाएं घर, घेराव करने राजधानी पहुंची तो पुलिस ने रोका, कमलनाथ ने समर्थन में किया ट्वीट

सतना शहर के बजरहा टोला में बीते 28 फरवरी से 7 मार्च के बीच तीन मौतें हो चुकी है. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी अरुण की मौत 28 फरवरी को शराब पीने के बाद हुई है, तो वही बजरहा टोला के होरी लाल की मौत 6 मार्च और 7 मार्च को संकर दीन नाम के व्यक्ति की मौत के बाद इलाके में हड़कम्प मच गया है. शंकर दीन की भतीजी रेखा बंसल ने बताया कि उसके चाचा शराब पीने के आदि थे. बीती रात शराब पीने के बाद हालात बिगड़ गई, जिन्हें आनन-फानन में सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां वार्ड नंबर 6 में भर्ती किया गया था. जिसने आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

बहिष्कार का ऐलान कर बुरे फंसे पटवारी! नरोत्तम मिश्रा ने विस अध्यक्ष से की जीतू पर कार्यवाही की मांग, CM ने कमलनाथ का किया धन्यवाद

सतना में 1 सप्ताह में तीन संदिग्ध मौतों के पीछे जहां मृतकों के परिजन शराब से मौत होना असल वजह बता रहे हैं. वही पुलिस अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं. प्रथम दृष्टा पुलिस अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर चल रहे जहरीली शराब की मौत को लेकर संज्ञान लिया है. जिला अस्पताल पुलिस टीम भेजकर मृतक का मर्ग कायम किया है. इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

खजाने की खुदाई में निकली मूर्ति: किले के पास खुदाई के दौरान मिली 1000 वर्ष पुरानी भगवान आदिनाथ की 6 फीट प्रतिमा, देखें तस्वीरें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus