यादवेन्द्र सिंह, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन में सोमवार को जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत बडी कार्रवाई की. कलेक्टर ऑफिस के पास औरंगपुरा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कई मकान और दुकानों को बुलडोजर से जमींदोज किया गया. इस दौरान स्थानीय लोग विशेषकर महिलाओं ने जमकर विरोध किया. कार्रवाई के विरोध में महिलाएं बुलडोजर के सामने बैठ गईं, लेकिन प्रशासन के सामने उनकी एक भी नहीं चली.
एसडीएम मिलिन्द ढोके और एएसपी डाॅ नीरज चौरसिया की अगुवाई में खंडवा-बडौदा नेशनल हाइवे पर औरंगपुरा क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण हटाओ मुहिम जारी है. करीब 85 मकान और दुकानों को प्रशासन जमींदोज करने वाला है. महिलाओं के विरोध के बाबजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में लगातार कार्रवाई जारी है.
तीसरी आंख में कैद नकल गैंगः MP बोर्ड परीक्षा में घुसकर करवा रहे थे नकल, 4 शिक्षक निलंबित, 3 को नोटिस
एसडीएम मिलिन्द ढोके ने बताया कि एनएम के द्वारा सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई कर रहा है. अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था. 124 मीटर तक अतिक्रमण हटाया जा रहा है. 85 दुकान और मकान अतिक्रमण के दायरे में हैं. इसमें 21 लोगों को साल 1998 में पट्टा दिया गया था. जिन्हें विस्थापित किया जाएगा है. वहीं एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार चलेगी.
सरकारी जमीन पर अतिक्रमणः अवैध दुकान को हटाने से नाराज महिला ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती
इधर, स्थानीय लोगो का कहना है कि हमने प्रशासन के नोटिस पर सड़क निर्माण के लिए प्रशासन ने जो लाइन 52 फीट की डाली था वहां तक की जमीन खाली कर दी थी. प्रशासन भेदभाव पूर्ण कार्रवाई कर रहा है. एक तरफ ही अतिक्रमण हटा रहे हैं. सड़क के दूसरी तरफ पर नहीं हटा रहे हैं. प्रशासन गरीबों के घर को उजाड़ रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक