भिलाई. 32वीं बेसबॉल नेशनल चैंपियनशिप स्पर्धा में देशभर की सभी टीमों को परास्त कर अंततः पुरुष वर्ग में चंडीगढ़ और महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने कब्जा कर लिया. महिला टीम सिर्फ एक अंक रन बना सकी. लेकिन विरोधी टीम मध्यप्रदेश को खाता खोलने ही नहीं दिया. इस रोचक तरीके से वो विजेता बनी रही.
इस पूरे आयोजन के समापन के अवसर पर रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रख्यात ज्योतिषी प्रियाशरण त्रिपाठी, स्वराज एक्सप्रेस एवं लल्लूराम डॉट कॉम के एमडी नमित जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता एव बेसबॉल एसोशियेशन के वाइस चेयरमैन राकेश पांडे, बेसबॉल फेडरेशन की जनरल सेक्रेटरी मिताली बोस सहित अनेक गणमान्य नागरीको के हाथ पुद्स्कार वितरण का कार्य सम्पन्न हुआ, जिसमे विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया, ततपश्चात सभी टीमों ने अतिथियों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी करवाई. आए हुए कुछ अतिथि टीमों की कुछ हरकतों की वजह से आयोजक कुछ चिंतित जरूर नजर आए. वहीं प्राकृतिक आपदाओं के बीच इतनी बरसात और आंधी-तूफान के बावजूद पूरा आयोजन बिना किसी व्यवधान के सम्प्पन हुआ. इसके लिये आयोजन समिति ने संस्था से जुड़े सभी लोगों का आभार प्रकट किया.
हम आपको बता दे कि इस पूरे आयोजन का मार्गदर्शन राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा और बेसवॉल एसोशियेशन की नेशनल प्रेसिडेंट सरोज पांडे ने किया. एटी ज्वेलर्स इसके इवेंट पार्टनर एवं स्वराज एक्सप्रेस एंव लल्लूराम डॉट कॉम ने मीडिया पार्टनर का रोल निभाया.