कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। पुतला कांड को लेकर कांग्रेस ग्वालियर शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। दोनों नेता ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद हैं।
हड़ताल को लेकर दोनों नेताओं ने कहा कि बीती 31 जनवरी को पुतला जलाने के दौरान जो हादसा हुआ था। उसके बाद एनएसयूआई के 6 छात्र नेताओं पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। वह सरासर अन्याय है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा तमाम प्रयास किए गए कि इस समस्या का हल सरकार और पुलिस निकाले। हालांकि 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की गई तो ऐसी स्थिति में उन्हें मजबूरन छात्रों के न्याय के लिए भूख हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि इस साल 31 जनवरी को हजीरा सब्जी मंडी को लेकर एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएसयूआई ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया था। इस दौरान पुतले पर पेट्रोल डालें जाने के समय इसकी चपेट में एसआई दीपक गौतम आ गए थे। हादसे में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य गंभीर धाराओं में छह नामजद छात्र नेताओं पर मामला दर्ज किया था। तब से लेकर कांग्रेस लगातार छात्र नेताओं पर दर्ज मुकदमो को वापस लेने की मांग कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक