कटनी के सरसवाही गांव की सोसायटी के सेल्समैन के घर पर लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा. इस दौरान सेल्समैन के पास डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति मिली.
यश खरे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में एक सेल्समैन (society salesmen) के घर पर लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को छापा मारा. कार्रवाई के दौरान घर से एक लाख 27 हजार नकदी, पत्नी के नाम से निर्माणाधीन फार्म हाउस समेत डेढ़ करोड़ से अधिक की संपति मिली. लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद अन्य सेल्समैनों में खलबली मच गई है.
लोकायुक्त की टीम ने धरवारा गांव में सेल्समेन शिवशंकर दुबे के निवास पर दबिश दी. सेल्समेन स्लीमनाबाद क्षेत्र के सरसवाही सोसायटी में पदस्थ है. सेल्समैन शिवशंकर दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिली थी. करोड़पति सेल्समेन पर की गई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में लोकायुक्त की टीम ने डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा किया.
डीएसपी दिलीप छाबडे ने बताया कि सेल्समेन शिवशंकर दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले की शिकायत मिली थी. जांच के लिए लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को दबिश दी. इस दौरान इसके यहां पर 15,13,775 रूपए की इन्वेएंट्री, 8 लाख की एलआइसी पॉलिसी, 26 लाख 59 हजार 500 की रजिस्ट्री, 65 लाख के दो मकान, स्लीमनाबाद में एक दुकान जिसकी कीमत 6 लाख, एक लाख 27 हजार 660 रुपए नकद मिले हैं. इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम से एक निर्माणाधीन बेयर हाउस और आभूषण भी मिले हैं. इसकी कुल कीमत 1करोड़ 63 लाख 32 हजार सात सौ इकसठ आंकी गई है. मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज विवेचना में लिया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक