अमृतसर। पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुए थे और अब 10 मार्च को काउंटिंग होनी है, जिसका इंतजार नेता और जनता दोनों को है. मतगणना से एक दिन पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल अपनी बेटी के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल पहुंचीं और अरदास किया. मतगणना से एक दिन पहले गोल्डन टेंपल पहुंचीं हरसिमरत कौर बादल ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को सिख और पंजाब विरोधी कहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आने वाली सरकारों ने हमेशा ही पंजाब का नुकसान किया है. गुरुओं ने सिख पंथ की रक्षा के लिए जान कुर्बान कर दी, तब भी दिल्ली वाले ही पंजाब आए थे.
चुनावी नतीजों से पहले राजनीतिक हलचल शुरू, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात
हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि दिल्ली की एक और हुकूमत पंजाबियों के हाथों में रक्षा के लिए थामी तलवारें छीनकर हाथ में झाडू पकड़ाना चाहती हैं. कल दस्तारें उतारकर टोपियां डलवाएंगी, लेकिन यह न हमारे गुरुओं को मंजूर होगा और न ही पंजाब के लोगों को. बादल ने कहा कि मालिक के चरणों में यही अरदास करने आई हूं कि हमें इस धरती की सेवा करने का मौका दिया जाए.
केजरीवाल हैं पंजाब और सिख विरोधी- हरसिमरत कौर बादल
हरसिमरत ने कहा कि केजरीवाल पंजाब व सिख विरोधी हैं. वे पंजाब का पानी छीनना चाहते हैं और थर्मल प्लांट बंद करवाना चाहते हैं. किसानों पर जुर्माने लगवा रहे हैं. दविंदर पाल भुल्लर की रिहाई पर बार-बार लग रही रोक से साफ हो गया है कि केजरीवाल सिखों के विरोधी हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें