शिवपुरी, खंडवा। हाई कोर्ट के निर्देश पर संपन्न हुए नरवर नगर पंचायत चुनाव का परिणाम आ गया है. इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों का बोलबाला रहा. 15 पार्षदों के लिए हुए चुनाव में 6 सीटों पर निर्दलीय पार्षद विजय रहे, जबकि 4-4 में बीजेपी और कांग्रेस की जीत हुई. वहीं एक पर बसपा ने जीत हासिल की.

बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर 6 मार्च को मतदान हुआ था. आज यानि बुधवार को मतगणना हुई. विजयी प्रत्याशी के बीच से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को चुना जाएगा. अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस और बीजेपी के बीच रस्साकशी होना तय है.

इन प्रत्याशियों को मिली जीत
वार्ड क्रमांक – 1 से मीनादेवी/ध्रुव कुशवाहा, कांग्रेस.

वार्ड क्रमांक – 2 से मनीषा डब्लू कुशवाहा, निर्दलीय.

वार्ड क्रमांक – 3 से सपना धर्मेंद्र कुशवाहा, कांग्रेस.

वार्ड क्रमांक – 4 से बालकिशन कुशवाहा, कांग्रेस,

वार्ड क्रमांक – 5 से शालनी शुभम जैन, निर्दलीय.

वार्ड क्रमांक – 6 से पदमा संदीप महेश्वरी.

वार्ड क्रमांक – 7 से राकेश कुमार सोनी, बीजेपी.

वार्ड क्रमांक – 8 से मुलायम सिंह कुशवाह, बीजेपी.

वार्ड क्रमांक – 9 से इमरती रजक, कांग्रेस.

वार्ड क्रमांक – 10 से मनीषा सोलंकी, निर्दलीय.

वार्ड क्रमांक – 11 से शबनम कुरैशी, निर्दलीय.

वार्ड क्रमांक – 12 से मनोज मित्तल, निर्दलीय.

वार्ड क्रमांक – 13 से टीपू खान, बीएसपी.

वार्ड क्रमांक – 14 से चंचल कोड़े, निर्दलीय.

वार्ड क्रमांक – 15 से उषा बृजेंद्र गुर्जर, बीजेपी.

इधर, खंडवा में बीजेपी के कद्दावर नेता और प्रदेश सरकार में वन मंत्री विजय शाह के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत हुई है. हरसूद छनेरा नगर परिषद उपचुनाव में कांग्रेस की नसरीन बी 107 वोटों से विजय हुई है. छनेरा नगर परिषद के मौलाना अब्दुल आजाद वार्ड क्र: छह में पार्षद पद के लिए उपचुनाव हुआ था. नसरीन बी ने बीजेपी के मेघा पारस को हराया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus