सहारनपुर. उत्तर प्रदेश में मोहंद क्षेत्र के पास शिवालिक रेंज में हाईटेंशन केबल के संपर्क में आने से 3 साल की एक मादा तेंदुए की मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि ऐसा लगता है कि मादा तेंदुआ एक पेड़ पर बैठी थी और उसने अपने शिकार पर हमला करने की कोशिश, जिससे वह हाई-वोल्टेज बिजली के तार के संपर्क में आ गई.

शिवालिक रेंज, सहारनपुर की डीएफओ श्वेता सेन ने कहा, जब तक हम पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी. कान के पास कुछ जले के निशान थे जो बिजली का करंट लगने से मौत का संकेत दे रहे हैं लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।. मेरठ के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) राजेश कुमार ने कहा, “चूंकि तेंदुए जंगल के किनारों में ही मिलते हैं, इसलिए गन्ने के खेत अक्सर उनके प्रजनन स्थल बन जाते हैं. हालांकि, फसल के मौसम के दौरान उनका आवास नष्ट हो जाता है और वे खुले में बाहर आ जाते हैं.”