कानपुर. उत्तर प्रदेश में बिकरू कांड में मारे गए 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के सम्मान में कानपुर के नवनिर्मित चौबेपुर थाने के परिसर में स्मारक बनाने का प्रस्ताव जारी किया है. कानपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजीत कुमार ने कहा, “शहीदों के सम्मान में यहां नवनिर्मित चौबेपुर थाने के परिसर में स्मारक का निर्माण किया जाएगा. हमने प्रस्ताव को मंजूरी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भेज दिया है और अब हम अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं.”

दरअसल, 3 जुलाई, 2020 को बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे के घर पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर बाद में और उसके सहयोगियों ने गांव में हमला किया. हमले में दुबे और उनके सहयोगियों ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी. फायरिंग में पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र मिश्रा, शिवराजपुर के थानाध्यक्ष महेश यादव, अनूप कुमार, बाबूलाल और सिपाही सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू की मौत हो गई. फायरिंग में 5 अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

इसके बाद में पुलिस ने बैक-टू-बैक मुठभेड़ों में विकास दुबे और उनके 5 कथित सहयोगियों सहित 6 आरोपियों को मार गिराया था. पुलिस ने करीब 50 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.