परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर एक तीर्थ यात्री बस में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि यात्री बस में सवार होकर महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रह थे। इस घटना में बस जलकर राख हो गई। बस में धुआं उठता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

यह पूरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर गुना शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर स्लीपर बस क्रमांक MH04GP0144 में अचानक आग भड़क उठी। जिस बस में आग लगी, उसे तीर्थ यात्रियों की Bus बताया जा रहा है। श्रद्धालु स्लीपर बस में सवार होकर महाराष्ट्र से केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर जा रहे थे।

Ujjain News: होटलों में बाबा महाकाल की आरती-दर्शन व्यवस्था की जानकारी करनी होगी प्रदर्शित, कलेक्टर ने फायर सुरक्षा ऑडिट समेत दिए ये निर्देश

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगना बताया जा रहा है। वहीं बस से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। तुरंत बस को हाईवे पर रोककर यात्रियों को नीचे उतारा गया। आगजनी की घटना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी।

राजमाता को मुखाग्नि देते समय फफक-फफक कर रो पड़े सिंधिया, VIDEO: आंसू पोछकर मां को नमन, कांपते हुए हाथों से किया नमस्कार

गनीमत रही है कि इस हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कोलारस थाना पुलिस इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H