दिल्ली. आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस देश का सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान है. अस्पताल में इलाज कराने के लिए पूरे देश से लोग आते हैं. अस्पताल के डाक्टर इन दिनों एक समस्या से परेशान हैं.
दरअसल अस्पताल के डाक्टर बेहद परेशान हैं. अस्पताल के रेजीडेंट डाक्टरों ने देशभर के नेताओं खासकर सांसदों व विधायकों से अपील की है कि वे सिफारिशें न करें बल्कि अपने अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओँ को बेहतर बनाने का काम करें.
रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. हरजीत सिंह भाटी ने कहा कि हर रोज उन्हें करीबन चार हजार सिफारिशें आती हैं. इनमें ज्यादातर सिफारिशें नेताओँ की होती हैं. नेता बिना इस बात की परवाह किए सिफारिश करते रहते हैं कि एम्स में बेहद सीमित संसाधन हैं औऱ इन सिफारिशों के चलते डाक्टरों के सामने भी बेहद मुश्किल खड़ी हो जाती है.